UPSSSC PET Result 2022: जल्द जारी हो सकता है UPSSSC PET परीक्षा का रिजल्ट, जानें नतीजों को लेकर क्या है ताजा अपडेट
UPSSSC PET Result 2022 Soon: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन जल्द ही यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. जानिए क्या हो सकता है इस साल का संभावित कट-ऑफ.
UPSSSC PET Result 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश अधनीस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के पीईटी टेस्ट के आयोजन के बाद से ही कैंडिडेट्स को नतीजों का इंतजार है. आंसर-की जारी होने के बाद ये इंतजार और बढ़ गया है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल का उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन का प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट दिया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 के दिन किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी और राज्यभर के बहुत से केंद्रों में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी के बहुत से ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलता है. ये प्राइमरी एलिजबिलिटी है. ऐसी बहुत सी परीक्षाएं हैं जिनमें केवल वही कैंडिडेट्स बैठ सकते हैं जिनके पास वैलिड पीईटी स्कोर है.
क्या हो सकता है संभावित कट-ऑफ
यूं तो यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का कट-ऑफ बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है पर पिछले सालों का रिजल्ट देखते हुए संभावित कट-ऑफ की सूची तैयार की गई है जो इस प्रकार हो सकता है.
अनारक्षित श्रेणी – 65 अंक
एससी कैटेगरी – 55 अंक
एसटी कैटेगरी – 50 अंक
ओबीसी श्रेणी – 60 अंक
पीएच कैटेगरी – 45 अंक
एक्स सर्विसमैन – 62 अंक
याद रहे ये केवल संभावित कट-ऑफ है जिसमें पांच अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं या इससे ज्यादा भी बदलाव हो सकता है.
किन चीजों पर निर्भर करता है कट-ऑफ
सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है इसलिए इसका केवल अंदाजा लगाया जा सकता है. सही अंक रिजल्ट रिलीज के बाद ही पता चलते हैं. खैर कट-ऑफ के लिए जो फैक्टर जिम्मेदार हैं, उनमें मुख्य हैं – पेपर का डिफिकल्टी लेवल, पिछले सालों का कट-ऑफ, परीक्षा में भाग लेने वाले कुल कैंडिडेट्स की संख्या और कुल खाली पद. जल्दी ही साफ हो जाएगा कि इस साल का कट-ऑफ क्या होगा और मेरिट लिस्ट में किन कैंडिडेट्स ने जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI