UPSSSC Recruitment 2021: यूपीएसएसएससी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, एएसओ & एआरओ की परीक्षा तिथियां जारी, यहां देखे एग्जाम पैटर्न
UPSSSC Assistant Boring Technician Recruitment Exam Date 2021: यूपीएसएससी ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. परीक्षा 25 अप्रैल और 8 मई को होगी.
![UPSSSC Recruitment 2021: यूपीएसएसएससी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, एएसओ & एआरओ की परीक्षा तिथियां जारी, यहां देखे एग्जाम पैटर्न UPSSSC Recruitment 2021 : Assistant Boring Technician Assistant Statistical officer exam dates declared at upsssc gov in check admit card updates UPSSSC Recruitment 2021: यूपीएसएसएससी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, एएसओ & एआरओ की परीक्षा तिथियां जारी, यहां देखे एग्जाम पैटर्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11172711/NEET-JEE-EXAM_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSSSC Assistant Boring Technician Recruitment Exam Date 2021 announced: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UPSSSC –यूपीएसएससी} ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. इससे संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. नोटिस के मुताबिक सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के लिए लिखित परीक्षा 25 अप्रैल रविवार को आयोजित की जाएगी. वहीं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 मई 2021 को होगी.
इस भर्ती परीक्षा के साथ ही वर्ष 2019 से लंबित पड़ी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया.
आपको बतादें कि आयोग ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन सामान्य चयन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन वर्ष 2019 में जारी कर आवेदन आमंत्रित किये थे. जिसके लिए हजारों की संख्या में एप्लीकेशन आये थे. परन्तु इन पदों को भरने की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. अब जाकर यूपीएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इन पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा कराने की अनुमति दी है. जिसके तहत सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के लिए लिखित परीक्षा 25 अप्रैल रविवार को आयोजित की जाएगी.
इसी तरह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती सामान्य चयन के लिए भी आवेदन वर्ष 2019 में ही लिए गए थे. इन पदों के लिए भी लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. ये परीक्षा 8 मई को आयोजित की जायेगी.
आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने कहा है कि इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. इसके संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए दी जाएगी.
UPSSSC ASO Exam Pattern
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | मार्क्स | टाइम |
जनरल हिंदी | 30 | 30 | 2 घंटा |
जनरल नॉलेज/ जनरल स्टडीज | 30 | 30 | |
Techniques of Statistical Analysis | 30 | 30 | |
कॉमर्स /इकोनोमिक /गणित /Statistics or Mathematical Statistics | 30 | 30 | |
टोटल | 120 | 120 अंक |
नोट: निगेटिव मार्क्स का प्रावधान है. एक गलत उत्तर के लिए .25 मार्क्स काटे जायेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)