Junior Assistant Mains Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. यह परीक्षा 27 अगस्त को होगी. आयोग ने बीते साल नवंबर में 1262 पद पर जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे थे.


यह परीक्षा पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर कराई जाएगी. इसी महीने आयोग ने पीईटी स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया था. तभी से इस परीक्षा की मुख्य परीक्षा की जल्द कराए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. 1262 पदों पर होने जा रही मुख्य परीक्षा के लिए पद के सापेक्ष 15 गुना यानी 41037 उम्मीदवारों को चुना गया है. मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के चयनित उम्मीदवारों  को 200 रुपये शुल्क और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 80 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क जमा करने पर उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.


क्या है परीक्षा पैटर्न ?



  • हिन्दी - 30 प्रश्न

  • सामान्य अभिरुचि -15 प्रश्न

  • सामान्य अध्ययन - 20 प्रश्न

  • कंप्यूटर - 15 प्रश्न

  • उत्तर प्रदेश - 20 प्रश्न


परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव


जूनियर अस्टिटेंट में चयन के लिए मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन ही कामयाबी दिलाएगा. हालांकि इससे पहले मुख्य परीक्षा में मिलने वाले मार्क्स और एकेडमिक मार्क्स जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी. स्तरीय खिलाड़ियों को पांच अतिरिक्त मार्क्स दिए जाते थे. इस व्यवस्था को खत्म कर चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया गया है.


टाइपिंग की स्पीड में लग न जाएं ब्रेक


मुख्य परीक्षा के बाद क्वालिफाइंग नेचर के टाइपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा. हिंदी में 25 और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. स्पीड बढ़ाने के लिए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के साथ टाइपिंग की तैयारी भी करते रहें.


यह भी पढ़ें- ​पॉवर और फेम चाहिए तो बनाएं ED में करियर, मिलती है शानदार सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI