UPSSSC Supply Inspector Mains Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा लोअर / अपर क्लास असिस्टेंट और सप्लाई इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा (UPSSSC Main Exam) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. जिसका आयोजन लखनऊ (Lucknow) में निर्धारित केंद्रों पर होगा. पहले इस परीक्षा को 29 जून 2022 को आयोजित किया जाना था, लेकिन परीक्षा की तारीख में बदलाव के बाद ये परीक्षा 17 जुलाई को होगी. उधर, राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को किया जाना है. जिसके लिए अभी प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Click here to download your Written exam admit card under the Advt. 03-Exam/2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
BPSC 66th CCE Interview: एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू
ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में होगी सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI