(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSSSC ने जनवरी 2021 से रिक्रूटमेंट एग्जाम्स कराने की तैयारी आरंभ की, अध्यक्ष प्रवीर कुमार की बैठक में हुआ फैसला
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Board के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने रिक्रूटमेंट एग्जाम्स कंडक्ट कराने के संबंध में मीटिंग की और लिए कुछ फैसले. जानें विस्तार से.
UPSSSC Recruitment Exams To Be Conducted From January 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने रिक्रूटमेंट एग्जाम्स कराने के संबंध में मीटिंग की. इस मीटिंग में इन रिक्रूटमेंट एग्जाम्स को जनवरी 2021 के महीने से कराने के लिए जरूरी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए. चेयरमैन के मुताबिक बोर्ड को रिक्रूटमेंट एग्जाम कराने के लिए कमर कस लेनी चाहिए और जनवरी 2021 से ये भर्ती परीक्षाएं आरंभ भी हो जानी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2021 से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने लगेगा. दरअसल इस बाबत कुछ समय पहले चीफ मिनिस्टर ने निर्देश दिए थे. उन्होंने खाली पड़े पदों को जल्दी भरने पर जोर दिया था. इसके बाद से आयोग का ध्यान इस ओर और बढ़ा है. यही नहीं इस बैठक में प्राइमरी एलिजबिलिटी टेस्ट के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया.
बहुत से विभागों में समूह ग के करीब 38,000 पद खाली पड़े हैं. बोर्ड ने इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए बहुत से डिपार्टमेंट्स को प्रार्थना भेज दी है.
ग्रुप सी के लिए होने वाले रिक्रूटमेंट एग्जाम में हुआ है बदलाव –
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने ग्रुप सी (नॉन गजेटेड) पदों पर होने वाले रिक्रूटमेंट एग्जाम के पैटर्न में भी बदलाव किए हैं. नये नियमों के मुताबिक अब ग्रुप सी एग्जाम्स दो चरणों में कंडक्ट कराए जाएंगे. दरअसल इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ही रिक्रूटमेंट प्रॉसेस कंडक्ट करता है.
आयोग ने कुछ समय पहले एग्जाम पैटर्न चेंज करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब ग्रुप सी पदों के लिए नया एडमिशन प्रॉसेस और दो लेवल की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. पहले प्री एग्जाम होगा और उसके बाद मेन्स यानी मुख्य परीक्षा. प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स दे पाएंगे. इससे पहले ही चरण में बड़ी संख्या में आवेदकों की छंटनी हो जाएगी. पुराने फॉरमेट में प्री एग्जाम कंडक्ट नहीं होता था.
Airports Authority Of India ने 368 विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई Punjab Board Exams 2021: क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए PSEB ने रजिस्ट्रेशन तारीखें की घोषितEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI