UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग- UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2018 को रद्द कर दिया है. आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूपीएसएसएससी ने वर्ष 2018 में आयोजित हुई ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 में धांधली की शिकायत सही पाये जाने के बाद इसे निरस्त करने का फैसला किया है.


वर्ष 2018 में आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक के कुल  1953 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाई थी. यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई थी. आयोग को इस परीक्षा के ओएमआर शीट की जांच के दौरान गड़बड़ी मिली थी. जिसकी जांच एसआइटी को सौंप दी गई थी. एसआइटी की जांच में परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. इस परीक्षा के लिए करीब 14 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.




रद्द की भर्ती के पदों का विवरण




  • 1,527 पद: ग्राम पंचायत अधिकारी

  • 362 पद : ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण)

  • 64 पद: समाज कल्याण पर्यवेक्षक


यूपीएसएसएससी की ये तीन भर्ती परीक्षा यें भी स्थगित


इस भर्ती परीक्षा के रद्द किये जाने के अलावा आयोग ने भविष्य में होने वाली तीन और परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है.  वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक अधिकारी (सांख्यिकी) (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 शामिल हैं.


वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 655 पदों की परीक्षा 4 अप्रैल को, सहायक बोरिंग टेक्निशियन के 486 पदों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को और सहायक सांख्यिकी अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी के 904 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 मई 2021 को प्रस्तावित थी. परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में घोषित की जायेंगी.  




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI