UPSSSC VDO, VPO & Social Welfare Supervisor Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तिथियां जारी की हैं. जो परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 02/ परीक्षा/ 2018 द्वारा विज्ञापित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और उन्हें इस परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.


वे सभी 1553 सफल परीक्षार्थी जिन्हें ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अर्ह पाया गया है. उनके अर्हता व अभिलेखादि का परीक्षण 12-03-2020 से 02-06-2020 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किया जाएगा.

दस्तावेज़ के सत्यापन के कार्यक्रम की सूची अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक सहित आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. अभ्यर्थी वहां से या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

दस्तावेज़ सत्यापन के कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें 

जिन 1553 अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन की सूची में शामिल किया गया है. वे अपने अभिलेखादि परीक्षण हेतु निर्धारित तिथि वे समय पर आवेदन प्रपत्र, वरीयता प्रपत्र तथा मूल प्रमाणपत्रों तथा उनकी फोटोकापी सहित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. आयोग का पता निम्नलिखित है.

आयोग के कार्यालय का पता

सेवा में,

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ

पिकप भवन तृतीय तल, विभूति खंड, गोमती नगर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

रिक्तियों की कुल संख्या1953 पद

पदों का विवरण

  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO)

  • ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO)

  • समाज कल्याण पर्यवेक्षक


 ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI