UPSSSC यूपी लेखपाल सहित राजस्व विभाग में 8249 पदों पर करेगा भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
UPSSSC Lekhpal Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UPSSSC} ने राजस्व विभाग में खाली पड़े 8,249 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द निकालेगा.
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2020: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस निर्देश से जिसमें कहा गया था कि सभी विभाग 3 माह के अन्दर नोटिफिकेशन जारी कर रिक्त पदों को भरें तथा 3 महीने के अंदर नियुक्त पत्र दे. इस निर्देश के बाद सभी भर्ती एजेंसियों ने अपने काम तेज कर दिए हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम तेज कर दिया है.
चर्चा है कि सबसे पहले राजस्व विभाग में खाली पड़े 8,249 पदों जिसमें लेखपाल, राजस्व लेखपाल समेत अन्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को 10 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा.
छह माह में नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में खाली पदों पर भर्ती के प्रस्ताव यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्राप्त हो चुके हैं. इन रिक्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे की 10 प्रतिशत सीटें निर्धारित होने के बाद भर्ती संबंधी विज्ञापन निकाला जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगें. इस से किसी भी कैंडिडेट्स को आवेदन अप्लाई करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. आयोग के सूत्रों से पता चला है कि आवेदन अप्लाई होने के बाद तीन महीने के अन्दर परीक्षाएं करवाई जायेंगी ताकि 6 महीने के अन्दर नियुक्ति-पत्र दिए जा सकें.
भर्तियों को लेकर तैयारी हुई तेज
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए तैयारियां तेज कर दी है. जिन विभागों से प्रस्ताव आ चुके हैं उनका परीक्षण किया जा रहा है. आयोग पदवार विज्ञापन निकालने पर विचार कर रहा है. इससे भर्ती करने की प्रक्रिया जल्दी पूरी होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
- लेखपाल: 7019 पद
- राजस्व निरीक्षक: 1073 पद
- वरिष्ठ सहायक: 53 पद
- कनिष्ठ सहायक: 104 पद
इन पदों के लिए आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन आयोग की साईट पर अपलोड किया जायेगा. इस नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी यथा- आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, रिजर्वेशन, पदों की कुल संख्या आदि का विवरण विस्तार से दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI