नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 की परीक्षा अब 8 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड ने नए UPTET एग्जाम शेड्यूल की घोषणा की है. इससे पहले, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 22 दिसंबर 2019 को आयोजित वाली थी. लेकिन, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. उम्मीदवारों के लिए सबसे अहम बात ये है कि पुराना यूपी टीईटी (UPTET) एडमिट कार्ड इस परीक्षा के लिए मान्य नहीं होगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड नए UPTET एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जल्द जारी करेगा. नई एग्जाम डेट की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने दी.
इस साल UPTET परीक्षा 2019 के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. UPTET पेपर 1 और पेपर 2 एक ही तारीख को आयोजित किए जाएंगे. 10 लाख से अधिक उम्मीदवार UPTET पेपर I देंगे और वहीं 5 लाख से अधिक पेपर- II देंगे. जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 पढ़ाना चाहते हैं, वे पेपर- I के लिए उपस्थित होंगे और जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 को पढ़ाना चाहते हैं, वे UPTET पेपर 2 के लिए उपस्थित होंगे.
UPTET एडमिट कार्ड 2020
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि में बदलाव के साथ, सभी उम्मीदवारों को नए UPTET एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. UPTET एडमिट कार्ड 2020 को UPTET बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 से 20 नवंबर के बीच हुई थी. बीटीसी, बीएड और अन्य राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (NCTE) से पास होने वाले कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
नेशनल हाउसिंग बैंक में मैनेजर्स की भर्ती, ऑनलाइन अप्लाई की 17 जनवरी है अंतिम तिथि
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI