(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPTET 2020 की पेपर वन और टू की आंसर कीज़ रिलीज, आनलाइन करें चेक
यूपीटीईटी 2020 परीक्षा की पेपर वन और पेपर टू की आंसर की आज रिलीज होंगी. यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. देखें कैसे करें चेक
नई दिल्ली: यूपीटीईटी एग्जाम की रेगुलेटरी अथॉरिटी के अनुसार उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के पेपर वन और पेपर टू, दोनों की आंसर कीज़ आज रिलीज़ हो गई हैं. पेपर वन और पेपर टू के सभी सेट्स ए, बी, सी औऱ डी की आंसर की यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई. आंसर की देखने के लिये वेबसाइट का पता है updeled.gov.in. तकरीबन सोलह लाख कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी. परीक्षा पेपर वन और पेपर टू के लिये परीक्षा दो सेशंस में ली गयी थी.
कैसे देखें आंसर की –
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी 2020) की परीक्षा दी थी, वे आफिशियल वेबसाइट पर आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिये रजिस्ट्रेशन नंबर, वन टाइम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा. यह सब डालते ही ओएमआर शीट और आंसर की आपके सामने खुल जायेंगी. वहां से अपने आंसर चेक करें और दिये गये समय के अंदर उन्हें डाउनलोड कर लें. चाहें तो भविष्य के लिये उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने के स्टेप्स –
अगर आप किसी आंसर को गलत पाते हैं और उस पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, तो आपको आंसर की चैलेंज करने के लिये कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे. इसके लिये वहीं वेबसाइट पर लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. याद रहे कि ऑब्जेक्शन 17, जनवरी 2020 तक ही किये जा सकते हैं. इसके बाद के ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होंगे. स्टेप बाय स्टेप इसे ऐसे कर सकते हैं –
- सबसे पहले आफीशियल वेबसाइट यानी gov.in पर जायें.
- होमपेज से यूपीटीईटी होमपेज पर जायें
- कैंडिडेट सर्विस के अंतर्गत उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो यूपीटीईटी आंसर कीज़ ऑब्जेक्शन.
- आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाएगा.
- इसके बाद फिल आंसर की ऑब्जेक्शन फॉर क्वेश्चन्स लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, वन टाईम पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद हर एक क्वेश्चन जिसके लिये आपको ऑब्जेक्शन करना है के लिये 500 रुपये शुल्क भर दीजिये.
याद रहे जितने प्रश्नों पर आप आपत्ति करेंगे, उतने प्रश्नों के लिये आपको हर बार अलग शुल्क देना होगा. लेकिन आपकी आपत्ति सही साबित होने पर आपको आपके सारे पैसे वापस कर दिये जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI