UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आज एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या होगा पूरा प्रोसेस.
UPTET Admit Card 2021: अगर आपने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन कर रखा है तो ये खबर आपके काम की है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज (17 नवंबर 2021) जारी किए जा सकते हैं. यूपीटीईटी की ओर से इस परीक्षा को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा तरीका.
कब है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021?
UPTET के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एग्जाम का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाएगा, जबकि इसका रिजल्ट 28 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट 10 से 12:30 बजे तक होगी. इसमें प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगा. जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5 बजे तक होगी. इसमें जूनियर लेवल के लिए परीक्षा होगी. UPTET 2021 के लिए 21.62 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.
इन तारीखों का रखें ध्यान
- 17 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी
- 28 नवंवबर 2021 को यूपीटीईटी परीक्षा
- 2 दिसंबर 2021 को यूपीटीईटी आंसर-की जारी
- 6 दिसंबर 2021 तक यूपीटीईटी आंसर की पर दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
- 24 दिसंबर 2021 को फाइनल आंसर-की जारी
- 28 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा यूपीटीईटी रिजल्ट 2021
इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे अपना यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021
- जब एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएगा तो सबसे पहले आपको updeled.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां एग्जाम सेक्शन या फिर नोटिफिकेशन सेक्शन में आपको UPTET 2021 एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उन्हें भरने के बाद सब्मिट कर दें.
- इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
ये भी पढ़ें
IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI