UPTET 2021: इस तारीख से शुरू होंगे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
यह टेस्ट प्राइमरी और जूनियर लेवल के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें डीएलएड और बीएड की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर शामिल हो सकते हैं.
UPTET 2021: एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ यूपी ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षा 25 जुलाई 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्तियों में शामिल होने के योग्य होंगे. यह परीक्षा प्राइमरी और जूनियर लेवल के लिए आयोजित की जाएगी. यह टेस्ट हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में लिया जाएगा.
टेस्ट से संबंधित जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 मई 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 1 जून 2021
आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 2 जून 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 14 जुलाई 2021
परीक्षा की तारीख- 25 जुलाई 2021
रिजल्ट घोषित होने की तारीख- 20 अगस्त 2021
जरूरी योग्यता
प्राइमरी लेवल- प्राइमरी लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.Ed या डीएलएड (BTC) की डिग्री होनी चाहिए. इन कोर्स के आखिरी साल वाले छात्र भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर लेवल- जूनियर लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क (जूनियर या प्राइमरी)
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है. वही दिव्यांग आवेदकों के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क (जूनियर और प्राइमरी)
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ₹1200 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है. वही दिव्यांग आवेदकों के लिए ₹200 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
UPTET के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 18 मई 2021 से एक्टिव हो जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI