UPTET 2021: यूपीटीईटी का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से आज होने वाले एग्जाम को कैंसल कर दिया गया है. अब यह परीक्षा एक महीने बाद आयोजित की जाएगी. यूपी सरकार और लोकल स्तर पर पुलिस व प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी UPTET 2021 का प्रश्न पत्र लीक हो गया. रविवार को इसका क्वेश्चन पेपर कई वॉट्सऐप ग्रुप पर चलने लगा था. जिसके बाद आज यानी 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया. वहीं पेपर कैंसल होने की सूचना मिलते ही कैंडिडेट्स परेशान हो गए और कई सेंटर पर स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया.
पेपर लीक होने के बाद अब स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, रविवार को परीक्षा से पहले इसका प्रश्न पत्र मथुरा, बुलंदशहर और गाजियाबाद में कई वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया था. यह खबर जैसे ही फैली उसके बाद बोर्ड ने इस एग्जाम को रद्द करने की घोषणा कर दी. हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अब कोई फीस नहीं देनी होगी. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
कैंडिडेट्स की बढ़ी परेशानी
वहीं इस परीक्षा के कैंसल होने से लाखों कैंडिडेट्स परेशान हैं. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से पहले ही परीक्षा में काफी देरी हो गई थी. 1 साल के इंतजार के बाद परीक्षा होनी थी, लेकिन अब फिर से हमें इंतजार ही करना होगा. उनका कहना है कि जब बोर्ड ने इतनी सख्ती की थी तो पेपर लीक कैसे हुआ. वहीं इस मामले को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उठाया है. उन्होंने यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, लाखों स्टूडेंट्स की मेहनत पर पानी फिर गया है.
UPTET 2021 का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से किया जाता है. इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है. इसके जरिए यूपी के सरकारी और सरकार से संबद्ध स्कूलों के लिए अध्यापकों की भर्ती होती है. एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए इस बार सख्त गाइडलाइंस के साथ ही विजिटिंग टीम और सेक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बाद भी पेपर लीक हो गया.
ये भी पढ़ें
DU PG Merit List 2021: डीयू ने जारी की पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट, 29 नवंबर तक ले सकेंगे दाखिला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI