UPTET 2021 New Date: UPTET 2021 की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. इस वजह से लाखों कैंडिडेट्स परेशान हैं. सबको अब एग्जम की नई डेट का इंतजार है. इस बीच नई तारीख को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो रहा है. इस परीक्षा को लेकर अलग-अलग तारीखें सर्कुलेट की जा रहीं हैं. जिससे कैंडिडेट्स और परेशान हो रहे हैं. UPBEB ने परीक्षार्थियों से इस तरह के किसी भी मैसेज पर ध्यान न देने की अपील की है. बोर्ड का कहना है कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. यहां हम आपको बताएंगे इस परीक्षा से जुड़ी वो हर जानकारी जिससे आपकी हर उलझन दूर होगी.


एग्जाम डेट का सच


कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि UPTET 2021 की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2021 को होगी लेकिन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) और यूपी सरकार ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. बोर्ड ने ऐसी खबरें न चलाने की अपील करते हुए बताया कि परीक्षा की तारीख पर काम चल रहा है. जल्द ही एग्जाम की नई डेट की घोषणा कर दी जाएगी. यहां आपको बता दें कि 28 नवंबर 2021 को परीक्षा रद्द करने के दौरान बोर्ड ने कहा था कि 1 महीने में फिर से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इस हिसाब से एग्जाम या तो दिसंबर 2021 के अंत तक या जनवरी 2022 के शुरुआती हफ्तों में हो सकता है. एग्जाम डेट के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट भी चेक करते रहें.


रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस का सच


अगर कोई आपसे एग्जाम दोबारा होने की स्थिति में फिर से रजिस्ट्रेशन या एग्जाम फीस जमा करने की बात कह रहा है तो इस पर भी ध्यान न दें. दरअसल UPBEB ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी कैंडिडेट्स को दोबारा फीस नहीं भरनी है और न ही फिर से रजिस्ट्रेशन कराना है.


एग्जाम सेंटर्स पर जाने के दौरान बच सकता है किराया


वहीं एग्जाम कैंसल होने के बाद रिमोट सेंटर्स पर पहुंचे कैंडिडेट्स ने किराये का मुद्दा भी उठाया था. यूपी सरकार परीक्षार्थियों के आर्थिक नुकसान की भरपाई करने पर भी विचार कर रही है. इसके तहत उन्हें एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने के लिए किराये में छूट मिल सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड दिखाकर बस में फ्री में सफर कर सकेंगे. इसके अलावा कुछ और भी सुविधाएं मिल सकती हैं. अभी इन पर विचार चल रहा है. 


ये भी पढ़ें


WBPDCL Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर पद के लिए निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू के जरिए होगी भर्ती


WBPHED Recruitment 2021: लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI