UPTET Admit Card 2021 : उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने यूपीटीईटी प्रवेश पत्र 2021 जारी करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जो 12 जनवरी 2022 को जारी होने वाले थे. उन्हें स्थगित कर दिया गया है, अब एडमिट कार्ड एक-दो दिन बाद जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) updeled.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ईआरए) यूपी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा के संबंध में राज्य सरकार के आदेश जारी होने के बाद यूपीटीईटी-2021 (UPTET) प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. इसमें एक या दो दिन का समय लग सकता है.
Haryana Health Department Recruitment: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हो रहीं बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
पहले रद्द की गई थी परीक्षा
यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी, जिसे राज्य सरकार ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले राज्य के पांच जिलों में गिरफ्तार किए गए 26 लोगों से प्रश्न पत्र बरामद होने के बाद रद्द कर दिया था.
विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर होगा आयोजन
प्राथमिक स्तर के लिए यूपीटीईटी पूरे यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा, इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी. राज्य में पहली पाली में परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 12,91,628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. जबकि दूसरी पाली में 8,73,553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
Gujarat Teachers Recruitment: गुजरात में जल्द होगी शिक्षकों की बम्पर भर्ती, भरे जाएंगे 3300 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI