UPTET Admit Card 2021: आज जारी हो सकता है UPTET 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
UPTET Admit Card 2021: UPTET 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं. पहले एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 17 नवंबर थी, पर बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया. आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड.
UPTET Admit Card 2021: अगर आपने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए आवेदन कर रखा है तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल इस परीक्षा के लिए आज (19 नवंबर 2021 को) हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी हो सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड आज परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे. पहले एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 17 नवंबर रखी गई थी, लेकिन कुछ टेक्निकल फॉल्ट की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया. आइए जानते हैं कि आज एडमिट कार्ड आने पर इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
28 नवंबर को होनी है परीक्षा
UPTET 2021 की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी है. इस परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2021 रखी गई थी. इसमें बढ़चढ़कर कैंडिडेट्स ने दिलचस्पी दिखाई है. बोर्ड के अनुसार इस टेस्ट के लिए कुल 13 लाख आवेदन मिले हैं. इनमें से 8,10,201 कैंडिडेट्स ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों ही परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर रखा है. ज्यादा कैंडिडेट्स की वजह से बोर्ड ने एग्जाम के लिए खास तैयारियां की हैं.
इस तरह एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
- सबसे पहले updeled.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होम पेज पर दिए UPTET ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.
- उसे भरने के बाद सब्मिट कर दें.
- अब आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इसे सेव करके प्रिंट निकाल लें.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: JNU पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट NTA ने किया जारी, इस तरह कर सकते हैं चेक
NEET Counselling 2021: AIIMS न मिले तो न हों निराश, देश के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं बेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI