UPTET Exam 2021: हंगामे के बीच यूपीटीईटी की परीक्षा हुई संपन्न, जानें कितने अभ्यर्थियों ने लिया भाग
UPTET Exam 2021: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को संपन्न हुई. हालांकि, परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर हंगामेदार स्थिति बनी रही.
UPTET Exam 2021: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 23 जनवरी को संपन्न हो गई. हालांकि, परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर हंगामेदार स्थिति बनी रही. समूचे यूपी में दोनों पालियों में मिलाकर 84.15 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए 21 लाख 65 हजार 179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहली पाली की परीक्षा में 83.09% अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 12 लाख 91 हजार 627 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 10,73,302 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली की उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 873,552 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 748,810 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया.
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 पर संपन्न हुई. वहीं अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई. दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 8,73,553 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. दूसरी पाली की परीक्षा के लिए राज्य भर में 1733 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
पेपर लीक की फर्जी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने किया परीक्षा के शांतिपूर्वक संपन्न होने का दावा किया है. कोविड-19 परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है पूर्व में यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को हुई थी. जिसमें पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI