F1 Visa Rules & Regulations: यूनाइटेड स्टेट एम्बेसी ने साझा किया है कि पिछले तीन महीनों में रिकॉर्ड इंडियन स्टूडेंट्स को एफ वन वीजा जारी किया गया है. उनके मुताबिक पिछले तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में कुल 90 हजार स्टूडेंट्स को वीजा दिया गया है. इस अपडेट में ये भी पता चलता है कि दुनिया के लिए जारी किए गए सभी चार में से एक वीजा इंडियन स्टूडेंट्स को दिए गए हैं. पिछले सालों की तुलना में ये संख्या अधिक है और ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस बार यूएस वीजा के लिए आवेदन भी किया है. जानते हैं ये एफ वन वीजा क्या होता है और कैसे इश्यू होता है.
क्या होता है F1 वीजा?
एफ वन वीजा नॉन माइग्रेट वीजा होता है जिसे मिलने पर ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स यानी यूएस के बाहर के देशों के स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आ सकते हैं. ये स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) द्वारा सर्टिफाइड इंस्टीट्यूशंस में पढ़ाई करते हैं.
सबसे पॉपुलर है ये
ये यूएस में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए सबसे पॉपुलर वीजा है और तभी मिलता है जब यहां के किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने आपका एडमिशन ले लिया हो. यानी जब एडमिशन पक्का हो जाए उसके बाद ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कितने समय के लिए होता है इश्यू
इस वीजा के मिलने पर आप कितने समय के लिए यूएस में रह सकते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कोर्स कितने साल का है. इसकी जानकारी और परमिशन आपकी यूनिवर्सिटी (जहां आपका एडमिशन हुआ है), एक खास फॉर्म के माध्यम से देती है जिसे I-20 कहते हैं.
इसमें एक्सपायरेशन डेट दी होती है. आपको इसमें दी तारीख के पहले अपनी डिग्री पूरी करनी होती है और बताना होता है कि आप कितने समय यूएस में रहेंगे. इसके बाद आप ट्रेनिंग के लिए भी 12 महीने तक यहां रह सकते हैं पर इसके लिए अलग से आवेदन और परमिशन लेनी होती है.
कौन कर सकता है अप्लाई
- आवेदन से पहले आपके पास यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से का एडमिशन लेटर होना चाहिए.
- जिस जगह से आप डिग्री ले रहे हैं, वह कॉलेज या यूनिवर्सिटी SEVP इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट से अप्रूव होनी चाहिए.
- आपका इनरोलमेंट एक फुल टाइम स्टूडेंट के तौर पर होना चाहिए.
- इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी में तय मानकों के अनुसार आपके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए और पढ़ाई के लिए सही मात्रा में पैसे भी होने चाहिए.
- आपके पास अपने देश में घर होना चाहिए ताकि पढ़ाई के बाद आप वापस लौट सकें.
कहां करना है आवेदन
एफ वन वीजा के लिए आवेदन करने के लिए पहले कई शर्तें पूरी करना जरूरी होता है. उनके पूरा होने के बाद आप यूएस एम्बेसी या वाणिज्य दूतावास में वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले आपके पास I-20 फॉर्म और SEVIS का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. डिटेल जानने के लिए travel.state.gov पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैसी होती है पाकिस्तान में स्कूल की ड्रेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI