UBSE Releases UTET 2023 Admit Card: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड पेपर वन और पेपर टू दोनों के लिए जारी किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – ukutet.com. एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.


इस डेट पर होगा एग्जाम


उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन 29 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन पेपर दो शिफ्टों में लिया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की जिसमें पेपर वन का आयोजन होगा. इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की जिसमें पेपर टू लिया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • उत्तराखंड टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukutet.com पर.

  • यहां जो पेज डिस्प्ले हो उस पर UTET Admit Card नाम का लिंक तलाशें.

  • मिलने पर उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी जैसे जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, वे डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • परीक्षा वाले दिन अपने साथ यूटीईटी 2023 एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर I परीक्षा के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI