Board Exams 2024: विंटर वेकेशन में तेज कर दें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, ऐसे उठाएं छुट्टियों का फायदा
Board Exam Preparation: शीतकालीन अवकाश का इस्तेमाल खास बोर्ड एग्जाम की तैयारियों में करें. कुछ इस तरह अपने टाइम का यूज करेंगे तो इन छुट्टियों का भरपूर फायदा उठा पाएंगे. नोट कर लें काम के टिप्स.
![Board Exams 2024: विंटर वेकेशन में तेज कर दें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, ऐसे उठाएं छुट्टियों का फायदा Utilise your winter vacations to prepare for board exams 2024 tips to use vacations for CBSE Board exam preparation Board Exams 2024: विंटर वेकेशन में तेज कर दें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, ऐसे उठाएं छुट्टियों का फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/9bf7f360629e303ab1e1ec48186b31381702607655949140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Board Exam Preparation In Winter Vacation: करीब-करीब सभी स्कूलों में विंटर वैकेशन या तो हो गई हैं या होने वाली हैं. दिसंबर एंड में ज्यादातर स्कूल बंद कर दिए जाते हैं और जनवरी में खुलते हैं. ये नियम हर जगह का अलग-अलग होता है लेकिन मोटी तौर पर सर्दी की छुट्टियां सभी जगह होती हैं. इस समय का बेहतरीन इस्तेमाल बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए किया जा सकता है. दरअसल ये समय ऐसा है जब आपको स्कूल नहीं जाना है. ऐसे में उसके लिए की जाने वाली तैयारी और रास्ते में लगने वाले समय दोनों बचते हैं. यानी आम दिनों की तुलना में ज्यादा समय मिलता है. जानते हैं कैसे करें इस समय का बेस्ट इस्तेमाल.
प्लान कर लें पहले ही
ये समय एक मौका है जिसे आपको जरूर कैश कराना चाहिए. इसके लिए पहला स्टेप ये है कि अभी से अपनी छुट्टियां प्लान कर लें. किस दिन क्या पढ़ेंगे, किस विषय को ज्यादा समय देंगे और कौन से विषय में रिवीजन पूरा करेंगे वगैरह. अगर प्लानिंग नहीं होगी तो आधा समय यूं ही निकल जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि समय से योजना बनाकर पूरा प्लान चॉक आउट कर लें.
इस काम के लिए बेहतरीन समय
सिलेबस देखकर उसमें से हाई वेटेज वाले टॉपिक अलग कर लें. इनमें से अगर कोई टॉपिक किसी वजह से छूट गया हो तो उस पर इस समय ध्यान दें. कुल मिलाकर अगर किसी विषय में समस्या है या कोई टॉपिक ज्यादा प्रैक्टिस मांग रहा है तो उसे इस समय पूरा कर लें. जहां आप अपनी तैयारी में पिछड़ गए हों, जो हिस्सा छूट गया हो, उसे अभ कवर-अप करने का बेहतरीन समय है.
रिवीजन करें और टेस्ट दें
ये समय रिवीजन करने में लगाएं. कुछ हिस्से ऐसे होंगे जो पूरी तरह कंप्लीट होंगे, इन्हें बढ़िया से रिवाइज कर लें. रिवीजन के बाद इनका टेस्ट दें ताकि आपको पता चले कि आप किस एरिया में गलती कर रहे हैं या कहां मेहनत की ज्यादा जरूरत है. उस वीक एरिया पर इस समय काम कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये समय अपनी वीकनेस पर काम करने का भी है. जिस अतिरिक्त समय की आपको तलाश थी वो मिल गया है. उसका फायदा उठाएं और जहां जो कमी हो, उसे इसी समय के अंदर दूर कर लें.
यह भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज ने अटेंडेंस को लेकर जारी किया नया नियम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)