उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
UPCATET 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यूपीसीएटीईटी (उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जारी की गई जानकारी के अनुसार बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, बांदा की तरफ से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) 30 अप्रैल तक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) upcatetexam.org पर लॉग इन करना होगा.
बांदा यूनिवर्सिटी में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अप्रैल के अंत में आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया 1 से 5 मई तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों को लगे कि उनके फॉर्म में कोई गलती हुई है वे एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) में इस दौरान सुधार कर सकेंगे.
इस प्रकार करें आवेदन
- विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन पोर्टल पर upcatetexam.org जाकर करना होगा.
- इस के बाद लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यूपीसीएटीईटी अनुभाग तक नीचे अभ्यर्थी स्क्रॉल करें.
- अब नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें इस लिंक को ढूंढें और इसपर क्लिक करें.
- अपना मूल विवरण प्रदान करके पोर्टल पर एक नए उम्मीदवार के रूप में वे पंजीकरण करें.
- अपने नए बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें.
- इसके बाद जानकारी भरते हुए आवेदन पत्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरण अभ्यर्थी भरें.
- अब आवश्यकतानुसार सहायक डॉक्यूमेंट्स और फोटो को वे अपलोड करें.
- इसके बाद आवश्यकतानुसार आवेदन शुल्क की अपेक्षित राशि का भुगतान करें.
- सभी विवरणों को सत्यापित करें और वेबसाइट पर यूपीसीएटीईटी 2022 का आवेदन पत्र जमा करें.
- इसके बाद सबमिशन पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकलवाकर रख लें.
रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने का अंतिम अवसर आज, इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
पिता की मौत के बाद भी डॉ राजदीप सिंह खैरा ने नहीं मानी हार और बने IAS, जानें सक्सेस टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI