UPCET 2021 Counselling: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 की आज से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. AKTU ने UPCET 2021 काउंसलिंग के लिए नई तारीखें जारी नहीं की हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं.
AKTU ने आधिकारिक नोटिस वेबसाइट के साथ-साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है. AKTU ने ट्वीट किया है कि, "अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय में आयोजित काउंसलिंग की प्रस्तावित तिथि को स्थगित करने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना."
UPCET 2021 की काउंसलिंग 16 सितंबर से 22 सितंबर तक होनी थी
पहले जारी शेड्यूल के अनुसार UPCET 2021 की काउंसलिंग 16 सितंबर से 22 सितंबर तक होनी थी और चयनित छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिटकेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जानी थी.अब, सभी के लिए नई तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी.
5 राउंड में होती है UPCET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया
UPCET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया AKTU द्वारा पांच राउंड में की जाती है. छात्रों को अपने आवेदन संख्या और नामांकन संख्या का उपयोग करके काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर्ड करना जरूरी है. छात्र अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज भर सकते हैं, छात्रों को उनकी पसंद के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं, और अंत में छात्रों को आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होता है.
AKTU हर साल आयोजित करता है UPCET
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी B Des, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बी.टेक, एमबीए (इंटीग्रेटेड), एमसीए, एमटेक (इंटीग्रेटेड) सहित विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में छात्रों को एडमिशन देने के लिए हर साल UPCET 2021 आयोजित करता है.
ये भी पढ़ें
BPSSC Admit Card : बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI