UP सरकार ने अगले एकेडमिक सेशन के लिए जारी की गाइडलाइंस, यहां पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने नेक्स्ट एकेडमिक सेशन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेस 01 अक्टूबर से और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की 01 नवंबर से आरंभ होंगी.
UP Government Issues Guidelines For Next Academic Session: यूजीसी की गाइडलाइंस आने के बाद यूपी गवर्नमेंट ने भी अगले एकेडमिक सेशन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. कोरोना की वजह से इस बार के शैक्षणिक सत्र में हमेशा से काफी अलग नियम देखने को मिलेंगे. जैसा कि हम देख ही रहे हैं इस साल का सेशन आरंभ होने में पहले ही काफी विलंब हो चुका है ऐसे में यूपी सरकार ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए सेशन आरंभ करने की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. इन गाइडलाइंस के हिसाब से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेस 01 अक्टूबर से और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेस 01 नवंबर से आरंभ होंगी. इसके अलावा भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बातें इन गाइडलाइंस के अंतर्गत कहीं हैं. ये गाइडलाइंस यूजीसी की गाइडलाइंस के नियमों पर ही आधारित हैं. आइये डालते हैं यूपी गवर्नमेंट द्वारा जारी गाइडलाइंस की मुख्य बातों पर एक नज़र.
यूपी गवर्नमेंट द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुख्य बिंदु
- शिक्षक, डीन और एचओडीज़ 13 जुलाई 2020 से यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज आकर ई-कंटेंट तैयार करेंगे और उसे स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.
- हर कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के डीन/कुलपति/एचओडी इस बात का ध्यान रखेंगे कि 31 जुलाई तक हर विषय का और हर विभाग का ई-कंटेंट बनकर तैयार हो चुका हो और केवल अपलोडिंग बाकी हो. इस कार्य के लिए खास बने स्मार्ट क्लासेस का इस्तेमाल किया जाए.
- यह ई-कंटेंट और वीडियो लेक्चर हर यूनिवर्सिटी ओपेन-एक्सेस लिंक के माध्मय से चैप्टर और सिलेबस के अनुसार वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराएं ताकि यहां के साथ ही बाकी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी इसका लाभ उठा सकें.
- इन कामों के लिए जब भी फैकल्टी या अन्य स्टाफ को बुलाया जाए तो सैनिटाइजेशन आदि सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएं. इसकी जिम्मेदारी कुलपति/कुलसचिव की होगी.
- 13 जुलाई से 03 अगस्त के बीच में शिक्षक सभी पैरेंट्स के साथ फोन पर संवाद स्थापित कर लें.
- ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए 15 सितंबर 2020 तक और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक एडमीशन ले लिए जाएं. यह सारा कार्य ऑनलाइन ही होगा.
- अभी 45 दिनों तक केवल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी जो स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से संचालित होंगी. बाद में फिजिकल क्लासेस की व्यवस्था कोरोना को देखते हुए की जाएगी. बाकी किसी प्रकार की समस्या के लिए स्टूडेंट्स कांटेक्ट क्लासेज में आ सकते हैं, जिसमें नियमों का ध्यान रखते हुए दूर से स्टूडेंट्स की समस्या सुलझायी जाएगी.
जरूरी तारीखें
ई-कंटेंट की तैयारी शुरू करनी है – 13 जुलाई 2020 से
फर्स्ट ईयर को छोड़कर बाकी ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने की तारीख – 04 अगस्त 2020
फर्स्ट ईयर में एडमीशन लेने की अंतिम तारीख – 15 सितंबर 2020
मिड-टर्म/बैक पेपर संपन्न कराये जाने की अंतिम तिथि – 05 दिसंबर 2020
पोस्ट ग्रेजुएशन की फर्स्ट ईयर की फाइनल ईयर की परीक्षाएं संपन्न कराये जाने की अंतिम तारीख – 01 मई से 15 जून 2020
वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की अंतिम तारीख – 15 जून 2021.
IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाली गरिमा ने ऐसे तय किया IPS से IAS तक का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI