उत्तर प्रदेश: मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए ट्रेंड करेगी सरकार
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब यूपी के मदरसा में भी ऑनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया गया है. ऐसे में मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए सरकार ने ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है.राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और आईआईएम व आईआईटी के छात्र मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग में अधिक कुशल बनाने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और आईआईएम व आईआईटी के छात्र यूपी मदरसा बोर्ड के तहत नामांकित छात्रों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे.
बुधवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया था आयोजित
यूपी मदरसा बोर्ड, भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मदरसों में भी छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से बुधवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
शिक्षकों को डिविजन वाइज ट्रेनिंग सेशन दिए जाएंगे
आजाद ने कहा कि यूपी मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए शिक्षकों की डिविजन वाइज ट्रेनिंग सेशन शुरू कर रहा है. मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन एजुकेशन ट्रेनिंग देने के लिए कुछ पूर्व और वर्तमान आईआईटी और आईआईएम छात्रों के साथ बातचीत चल रही है और कई ने बोर्ड के अनुरोध पर सहमति जताई है.
यूपी मदरसा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा की गई स्थगित
वहीं इससे पहले कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2020-2021 सेशन के लिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की कक्षा 10 और कक्षा 12की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)