लगभग 10 दिनों तक ऑनलाइन क्लासेस बंद रहने के बाद, उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों में 20 मई यानी कल से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि, किसी भी छात्र को कैंपस में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति नहीं है.


20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस


बता दें कि इस संबंध में विशेष सचिव हायर एजुकेशन अब्दुल समद द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि क्लासरूम टीचिंग के बजाय सभी विषयों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी. वही इंस्टीट्यूट के हेड को कहा गया है कि वे हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा  बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित करें. बता दें कि डिजिटल लाइब्रेरी में उच्च गुणवत्ता वाली ई-सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिसे यूपी के प्राइवेट और स्टेट के टॉप टीचर्स ने अपलोड किया है.


टीचिंग स्टाफ को बुलाने का फैसला कुलपति और प्रचार्य करेंगे


वहीं शिक्षकों को कैंपस में बुलाया जाए या नहीं, इसका फैसला राज्य सरकार ने कुलपति और प्राचार्यों पर छोड़ दिया है.  अन्य सभी प्रशासनिक कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ऑल्टरनेट दिनों में परिसर में बुलाया जाएगा. सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को साप्ताहिक रोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि एक निश्चित दिन में केवल 50% कर्मचारी ही परिसर में मौजूद रहें जबकि शेष 50% घर से काम करें.


इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि टीचिंग स्टाफ या किसी छात्र के संक्रमित होने की स्थिति में या निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी किसी अन्य चिकित्सकीय कठिनाई होने की स्थिति में ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने या न रखने के संबंध में भी कुलपति या प्रधानाचार्य फैसला ले सकते हैं जो कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


DU ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू की, नॉर्थ और साउथ कैंपस में लगेंगे Oxygen प्लांट


MCGM Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्टों के 185 पदों के लिए करें अप्लाई, 28 मई 2021 है लास्ट डेट


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI