UP Committee on online study 2020: कोविड 19 के संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण जिस प्रकार से देश के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, उन्हीं रास्तों का अनुसरण करते हुए अब उत्तर प्रदेश भी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए विचार कर रहा है. इस पर विचार करने  के लिए एक विशेषज्ञ समिति का भी गठन कर दिया गया है. इस विशेषज्ञ समिति का गठन यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया है.


इस विशेषज्ञ समिति में अध्यक्ष समेत कुल 07 सदस्य शामिल हैं. इस समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के वीसी प्रो. विनय पाठक को नियुक्त किया गया है जबकि आईआईएमटी मेरठ के वीसी प्रो. वीके सिंह, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. विजय कृष्ण सिंह, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वीसी डॉ बिजेंद्र सिंह, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. टीएन सिंह तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. आलोक कुमार राय को समिति का सदस्य बनाया गया है.


यह समिति यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षिक पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन मोड के द्वारा पूर्ण कराने, परीक्षा कराने, तथा इवैलुएशन एवं अकादमिक ईयर 2020-2021 के लिए कार्ययोजना बनाने पर विचार करने के लिए गठित की गयी है. यह विशेषज्ञ समिति 30 अप्रैल 2020 तक अपनी रिपोर्ट राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करेगी.


आपको यहाँ यह भी बता दें कि कोविड -19 से बचने हेतु किए गए लॉक डाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एडवाइजरी के पश्चात देश के अधिकतर राज्य ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. जैसे- इग्नू, जेयू, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया आदि विश्वविद्यालय.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI