उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षा की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (Admit Card) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 5 मार्च 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जायेगी.उम्मीदवारों को जारी किए गए दिशा-निर्देश में साफ तौर से लिखा है की परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र मुख्य दस्तावेज (Document) रहेगा साथ ही बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देने की अनुमति प्रदान नहीं दी जाएगी.


साथ ही प्रवेश पत्र मुख्य रूप से रखने का कारण यह भी है की प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय और परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है. जिससे की उम्मीदवार (Applicant) परीक्षा देते समय उनका पालन कर सके.


​​ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक को क्लिक करेंगे.

  • एक नया पेज पर खुल जाएगा.

  • यहां पर उम्मीदवार अपने से संबंधित जानकारी जैसे कि अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें.

  • जिसके बाद उम्मीदवार का प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.

  • अपना प्रवेश पत्र चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए इसको प्रिंट भी करा लें.


इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी दिन आज, जल्द करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI