UGC Guidelines 2020: यूजीसी की नई गाइड लाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (मुविवि) के यूजी, पीजी और अन्य दूसरे कोर्सों की लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाएं सितम्बर के फर्स्ट वीक से होने की संभावना है. परीक्षा कराने से सम्बंधित की जाने वाली तैयारियों को विश्वविद्यालय ने शुरू भी कर दिया है. विश्वविद्यालय बहुत जल्द ही इन परीक्षाओं को आयोजित करने का शेड्यूल भी जारी कर देगा. उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अपने फर्स्ट एंड सेकंड ईयर / सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को यूजीसी की गाइड लाइन के मुताबिक अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया है.
ज्ञात हो कि मुविवि ने पिछले महीने में ही यूजीसी की गाइड लाइन के पालन हेतु अपने कार्य परिषद् की बैठक आयोजित की थी. मुविवि ने कार्य परिषद् की इस बैठक में बिना परीक्षा के ही स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने के फार्मूले पर और लास्ट ईयर की परीक्षा कराने के बारे फैसला कर लिया था.
तय फार्मूले के मुताबिक अगली कक्षा में प्रमोट किए गए स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पिछली कक्षा में अंक प्रदान किए जाएंगे. इसी फार्मूले के आधार पर विश्वविद्यालय ने अपने फर्स्ट और सेकंड ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रमोट किया है.
आज सुप्रीमकोर्ट में लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर है महत्वपूर्ण सुनवाई- आज सुप्रीमकोर्ट में यूजीसी के 06 जुलाई 2020 को जारी किए गए गाइड लाइन पर भी महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है जिसमें देश के सभी विश्वविद्यायों को ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य सभी कोर्सों के लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था. कोर्ट ने इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार का स्टे नहीं लगाया है.
यूजीसी ने कहा है कि स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी करते रहें- इधर परीक्षा के मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई हो रही है उधर यूजीसी अपने स्टूडेंट्स को आगाह भी करता चला जा रहा है कि स्टूडेंट्स इस स्थिति में भी अपनी पढ़ाई को जारी रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI