(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग में जल्द बंपर पदों पर भर्ती हो सकती है. इस भर्ती के द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस में 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों पर भर्ती करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इससे प्रदेश में अपराधियों पर भी नियंत्रण होगा. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी बताते है कि इस भर्ती के तहत पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ, एटीएस आदि के लिए 5381 नए पदों के लिए शासन द्वारा हामी भरी गई है.
इस भर्ती के तहत 5381 पदों में राजपत्रित श्रेणी के 86 और अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद निर्धारित किए गए है. राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का एक एवं पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद निर्धारित है.
अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों के लिए शामिल किए गए है. पुलिस अधीक्षक के 32 पदों में से 1 पद एटीएस हेतु, 17 पद लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए , 11 पद कानपुर एवं वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए, एक पद साइबर क्राइम थाना के लिए, तथा 2 पद एटीएस के लिए निर्धारित किए गए है.
इन नए पदों को मिली मंजूरी
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर एक, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु एक पद तथा संयुक्त निदेशक, अभियोजन का एक पद एटीएस के लिए रखा गया है, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदों में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम- 8, जनपद चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल- 1, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल- 1, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई- 1, जनपद गोण्डा में सर्किल-एक, साइबर क्राइम थाने के संचालन के लिए 16, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए एक पद शामिल किए गए हैं. 5295 अराजपत्रित कर्मियों एटीएस, एसटीएफ, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिंट ब्यूरो, पुलिस थाना आदि अन्य इकाईयों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं.
अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरुष)के 408, उप निरीक्षक (महिला)के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सउनि के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उनि बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का एक, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उ0नि0 गोपनीय के 29, उ0नि0एम. के 17, सउनिएम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उ0नि0 लेखा के 18, स0उ0नि0 लेखा के 18, चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पदों पर नियुक्ति इस भर्ती के माध्यम से की जाएगी.
12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए इस संस्थान में निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI