ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. कई जनपदों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते डीएम की तरफ से स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. आगरा, मथुरा, गोरखपुर, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों के डीएम ने क्लास एक से 8वीं तक के सभी विद्यालयों को आगे भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
आगरा में डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. मथुरा की बात की जाए तो यहां सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्डों के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं. जबकि गोरखपुर में फिलहाल स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं. राजधानी लखनऊ में डीएम ने स्कूलों को अभी तक 11 जनवरी तक बंद रखने के दिशा-निर्देश दिए हैं. ये आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों पर लागू हैं.
लखनऊ डीएम ने दिए ये निर्देश
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार के आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है. उनमें 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएं. ऐसा न होने की स्थिति में स्कूलों में क्लास सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक किया जाए. पत्र के मुताबिक ऐसे स्कूलों में ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है. साथ ही क्लास/प्रैक्टिकल व परीक्षा के लिए छात्रों को बाहर न बैठाने के जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: IIT धनबाद में बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी, इस तारीख तक ही कर सकते हैं आवेदन
कोल्ड वेव का दिख रहा असर
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में उत्तर भारत से आ रही हवाओं के कारण शीतलहर ने तेजी पकड़ ली है. इस कड़ी सर्दी ने आम जीवन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है और लोग अधिकतर घरों में ही रह रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: SBI में करना चाहते हैं नौकरी तो तुरंत करें अप्लाई, 13,735 पदों पर हो रही है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI