लखनऊः उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिये आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है upsee.nic.in. इस बाबत डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिस जाऱी किया है. डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) को उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के नाम से भी जानते हैं.
कैसे करना है अप्लाई –
एक बार ऑफीशियल वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाये उसके बाद ही आवेदन आरंभ कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ये स्टेप्स फालो करना ठीक रहेगा.
- सबसे पहले यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- यहां पहुंचकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को खोलें.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपना सभी विवरण डालें.
- ऐसा करते ही आपको अपना नया लागिन क्रेडेंशियल मिल जायेगा. आगे की प्रक्रिया इसी के माध्यम से करनी है.
- इस नये यूज़रनेम और पासवर्ड के जरिये फिर से लागिन करें.
- अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जैसे बतायी जा रही हो, वैसे पूरी करें.
- मांगे गये अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि ध्यान से अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा कर दें.
- सारे विवरण को ठीक से चेक करके वैरीफाई कर लें और सब सही पाये जाने पर सबमिट का बटन दबा दें.
- भविष्य के लिये भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सेव करके रख लें.
इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
आवश्यक जानकारियां –
इस परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है पर अभी तक कि मिली सूचना के अनुसार परीक्षा 10 मई 2020 को हो सकती है. इस बारे में पुख्ता सूचना यूपीएसईई के आवेदन पत्र के आने के साथ ही प्राप्त हो जायेगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह उत्तर प्रदेश का स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके द्वारा विभिन्न कोर्सेज जैसे आकिटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीटेक आदि में एडमीशन मिलता है. यह परीक्षा डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI