UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) की नई तारीखें घोषित की गई है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन अब 18 सितंबर 2022 को होने वाली थी उसे स्थागति कर अब 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने पंजीकरण कराया है. उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में UPSSSC PET परीक्षा के जरिए ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा के जरिए जूनियर सहायक, यूपी लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, और अन्य समूह बी और सी पद पदों पर भर्ती होगी. पीईटी परीक्षा 2022 जो 18 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा अगले महीने होगी. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. 


जानें कब जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की साइट से 15 अक्टूबर, 2022 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं.


जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 



  • यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखएगा.

  • एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.


यह भी पढ़ें:


St. Stephens College Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिया झटका, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन


DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI