यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर की बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई हैं. जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने जनवरी माह में आयोजित हुई यूपीटीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था. वे आंसर की आधिकारिक साइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा के नतीजे की घोषणा बोर्ड द्वारा कल की जाएगी.


बोर्ड यूपीटीईटी की ने फाइनल आंसर की जारी की हैं. उम्मीदवार फाइनल आंसर की के लिए किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं. पूर्व में ही उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जा चुकी है. इस परीक्षा के नतीजों का परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा के नतीजे कल जारी किए जाएंगे.


इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को राज्य के 75 जिलों में हुआ था. जहां विशेषकर कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया गया था.  जिसमें करीब 21 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. पूर्व में यूपीटीईटी- 2021 को पिछले साल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा के दिन, शिफ्ट 1 के दौरान, परीक्षा अधिकारियों ने इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा और गहन जांच भी की. जिसके बाद परीक्षा इस साल 23 जनवरी के हुई थी.  


यूपीटीईटी फाइनल आंसर की इस प्रकार देखें



  • यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे यूपीटीईटी आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI