उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था. वहीं स्थानीय दैनिक के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, यूबीएसई ने 10 वीं के परिणाम घोषित करने का क्राइटेरिया भी जारी कर दिया है. बता दें कि 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स कक्षा 9 और 10 के आंतरिक मूल्यांकन अंकों के आधार पर प्रमोट किए जाएंगे.


10वीं के स्टूडेंट्स को इस आधार पर मिलेंगे मार्क्स


गौरतलब है कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए स्कूलों से ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में मिले मार्क्स व उपस्थिति और 10वीं की मासिक परीक्षा में मिले अंकों सहित विभिन्न विषयों की जानकारी मांगी गई है. प्राप्त जानकारी के आधार पर, यूबीएसई कक्षा 10 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परिणाम तैयार करेगा


हालाँकि, कक्षा 10 के छात्रों को प्रमोट करने के लिए डिटेल्स क्राइटेरिया अभी तक बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 2021 के परिणाम के लिए 1.48 लाख छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं.


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2021: कक्षा 10 पासिंग क्राइटेरिया


1-कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंक


कक्षा 9 की ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थिति


कक्षा 10 की आंतरिक / मासिक परीक्षा में प्राप्त अंक


मल्टीपल च्वाइस के प्रश्नों के आधार हो 12वीं की परीक्षा


वहीं राज्य बोर्ड मल्टीपल च्वाइस के प्रश्नों के आधार पर कक्षा 12 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2021 को आयोजित करने पर विचार कर रहा है. राज्य के शिक्षा मंत्री का सुझाव है कि पैटर्न परीक्षा के समय को कम करेगा. वहीं, परिणाम भी जल्द घोषित किया जा सकेगा. हालांकि, बोर्ड द्वारा अंतिम निर्णय की घोषणा की जानी बाकी है.  छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए यूबीएसई की वेबसाइट चेक करते रहें.


ये भी पढ़ें


UPSSSC पीईटी एग्जाम क्या है? किन पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है आयोजित? यहां जानें पूरी डिटेल्स


PGIMER BSc Nursing 2021: PGIMER बीएससी नर्सिंग 2021 की एग्जाम डेट रिलीज, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI