Uttarakhand Board Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं और स्कूली परीक्षाओं तक नही होगी कोई हड़ताल, पढ़ें पूरी खबर
UKBSE Uttarakhand Board Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं तथा स्कूली परीक्षाओं के होने तक कोई हड़ताल नहीं होगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर दिया है.

UKBSE Uttarakhand Board Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं और राज्य की अन्य स्कूली परीक्षाओं के समापन होने तक प्रदेश में कोई हड़ताल नहीं की जा सकेगी. राज्य सरकार ने प्रदेश में अगले 6 महीने तक किसी भी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी है. राज्य में बोर्ड परीक्षाओं और स्कूली परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला लिया है. इससे संबंधित आदेश राज्य की शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जारी किए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के साथ होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं
इस साल राज्य में बोर्ड की परीक्षाओं अर्थात 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा के साथ-साथ 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी. प्रदेश की शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया. सचिवालय में हुई इस बैठक में अनेक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे.
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेड्यूल हो चुकी है जारी
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक़, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 को शुरू होकर 22 मई 2021 तक आयोजित होंगी. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जिले में बनाए गए हैं जिनकी कुल संख्या 166 और सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत राज्य में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
विदित है कि गत वर्ष {2020} बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड द्वारा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 के बीच आयोजित होनी थी, परन्तु देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और 23 , 24, और 25 मार्च 2020 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. तभी से अगले 9-10 महीने तक राज्य के स्कूल बंद रहे. बाद में धीरे –धीरे करके स्कूल खुलें शुरू हुए. इस लिए इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं अन्य बोर्डों की तरह लेट से हो रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

