छात्रों की पढ़ाई के हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही उत्तराखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सरकार ने कहा है कि सभी छात्रों के हित को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान 21 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज नियमित करें. सरकार ने यह भी कहा है कि स्टेट में स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज, विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध कॉलेज पहले इसके लिए एक टाइम टेबल का निर्माण करें. तत्पश्चात 21 अप्रैल से उसी टाइम टेबल के अनुरूप नियमित रूप से ऑनलाइन क्लासेज आरंभ करें.
सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज को गूगल मीट, स्काइप, ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि की सहायता से संचालित किया जा सकता है साथ ही साथ उन ऑनलाइन क्लासेज की रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए.
सरकार ने इसके लिए यह सुझाव भी दिया कि प्रिंसिपल और सम्बंधित प्रोफेसर टाइम टेबल, स्टडी मैटेरियल्स के रूप में नोट्स तथा अन्य मैटेरियल्स को छात्रों के साथ एसएमएस, वाट्सएप, संस्थान की वेबसाइट या यूट्यूब या अन्य किसी माध्यम से छात्रों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI