Uttarakhand Police Constable Online Apply: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती होगी. इस पद के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन जारी है. वहीं, इस पद के लिए कैंडिडेट्स 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस पुलिस भर्ती में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.


अभ्यर्थी के लिए जरूरी पात्रता एवं मापदंड क्या है? 


उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन करने के योग्य हैं. सामान्य/ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ऊंचाई 160 सेमी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें-


SAT-ACT स्कोर के बिना भी छात्र अमेरिकी कॉलेजों में ले सकेंगे एडमिशन, जानें अब क्या हैं नियम?


उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिंक पर जाएं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.


ये भी पढ़ें-


CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ


अब लॉगइन करें और फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें, फिर फोटो और हस्ताक्षर मांगे गए साइज में वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनिल प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. वहीं, इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


UPSC ESE 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, 206 कैंडिडेट्स हुए पास, upsc.gov.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI