AIIMS Raipur Recruitment: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) रायपुर ने अलग-अलग कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत  प्रोफेसर, एडिशनल  प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि, अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. 20 सितंबर से इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी और 4 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको एम्स रायपुर नौकरी नोटिफिकेशन 2021 के लिए आवेदन करना होगा. वहीं कुल 168 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


बता दें कि अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई थी और आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तारीख 20 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2021 तक है. 


किन-किन पदों पर निकली है वैकेंसी जानें?
वहीं एम्स रायपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोफेसर के 37, एडिशनल प्रोफेसर के 31 और एसोसिएट प्रोफेसर के 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


क्या होना चाहिए क्वालिफिकेशन?
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में MD/MS या M.Ch की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में 14 साल का अनुभव होना चाहिए. एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या M.Ch और 10 साल का अनुभव होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


SIB PO Recruitment 2021: साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 SBI Pharmacist Admit Card 2021: एसबीआई ने फार्मासिस्ट भर्ती की प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


 


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI