उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने वैंकेसी का एक सुनहरा मौका निकाला है. दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने इंजीनियरिंग सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 13 अगस्त से इंजीनियरिंग पदों की निकली वैंकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. अलग-अलग सरकारी विभागों के अंतर्गत इस परीक्षा के माध्यम से कुल 281 पदों को भरा जाएगा जो रिक्त हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरु हो गई थी. इसे uppsc.up.nic.in पर शुरू किया गया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 सितंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पर आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2021 होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट इंजीनियर – 271 रिक्तियां
असिस्टेंट इंजीनियर विशेष – 10 रिक्तियां
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर निकली रिक्तियां के लिए उम्मीदवार को संबंधित स्ट्रीम/शाखा में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री अनिवार्य होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर निकली रिक्तियों के लिए आवेदक की उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है. इसके अलावा इसका चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
UPPSC AE के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13 अगस्त 2021
UPPSC AE के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2021
परीक्षा का शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2021
इसके लिए आवेदन पूर्ण फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम तारीक 13 सितंबर 2021
फिलहाल इस आवेदन के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. पर उम्मीद यही लगाई जा रही है कि बहुत जल्द इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
क्या आपको पता है आपके आईडी से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, जानें कैसे करें मालूम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI