Virtual classes 2020: पश्चिम बंगाल ने लॉक डाउन की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित होने के कारण वर्चुअल क्लासेज की समय सीमा को आगे बढ़ाते हुए 10 जून 2020 तक कर दिया है. पहले ये क्लासेज केवल 07 दिनों के लिए शुरू की गयी थी. पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड के छात्रों द्वारा वर्चुअल क्लासेज के बारे इन 07 दिनों की ‘शानदार प्रतिक्रिया’ को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे 10 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस वर्चुअल क्लासेज को एक निजी चैनल ‘एबीपी आनन्दा’ पर प्रसारित किया जा रहा था.
आपको यह भी बता दें कि इस वर्चुअल क्लासेज को पहले एक बंगला चैनल पर प्रसारित किया जाता था परन्तु समयाभाव एवं अन्य कारणों से बंगला चैनल पर वर्चुअल क्लासेज को बंद कर दिया गया. तत्पश्चात वर्चुअल क्लासेज के प्रसारण का जिम्मा एक निजी टेलीविजन चैनल ‘एबीपी आनन्दा’ को प्रदान किया गया. वर्चुअल क्लासेज के 10 जून तक बढ़ाए जाने की यह जानकारी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदान की गयी.
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉक डाउन की वजह से गवर्नमेंट एवं गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी.
लॉक डाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसीलिए सरकार ने कक्षा -9 से लेकर कक्षा -12 तक के छात्रों को वर्चुअल क्लासेज के जरिए दी जाने वाली इस शिक्षा को आगामी 10 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने यह भी बताया कि ये वर्चुअल क्लासेज सप्ताह में 06 दिन प्रसारित की जाएंगी.
शिक्षा मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि हम ऐसी ही एक अन्य योजना कक्षा -5 से लेकर कक्षा -8 तक के छात्रों के लिए भी बना रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI