VIT Engineering Entrance Exam: वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित, जानें कब से होगी शुरू
वीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने चेन्नई, भोपाल और अमरावती कैम्पस में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि हुई जारी, परीक्षाएं 29 जुलाई से होंगी शुरू
VIT Engineering Entrance Exam Date Released: वीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने चेन्नई, भोपाल और अमरावती कैम्पस में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई 2020 से 2 अगस्त तक होगी. परीक्षा तिथियों के घोषित हो जाने से इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों में जहाँ एक और ख़ुशी की लहर दौड़ गई है वहीँ इन अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (वीआईटीईईई) के लिए देश के 119 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केन्द्रों पर राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों द्वारा बनाये गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सख्ती से किया जायेगा. दिशा –निर्देशों का अनुपालन न करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वीआईटीईईई 2020 परीक्षा पैटर्न
वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है. इस परीक्षा में कुल 125 प्रश्न होंगे. जो बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2. 30 मिनट का समय निर्धारति है. यह परीक्षा प्रति दिन तीन पालियों में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के सभी प्रश्न अंग्रेजी माध्यम में होंगें. निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. परीक्षा में गणित/ बायोलॉजी के 40 प्रश्न, फिजिक्स और केमेस्ट्री के 35 -35 प्रश्न, एप्टीट्यूड के 10 प्रश्न और अंग्रेजी के 5 प्रश्न होते हैं. अभ्यर्थियों को गणित और बायोलॉजी में से किसी एक खंड को करना होगा. शेष पार्ट सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है.
विदित हो कि वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो गई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2020 थी. लॉकडाउन के कारण इस वर्ष परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI