वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा VITEEE 2021 को 28, 29 और 31 मई को आयोजित कर रहा है. ये प्रवेश परीक्षा रिमोट- प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. संस्थान प्रवेश परीक्षा के आधार पर अपने बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा. उम्मीदवार इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइटvit.ac.inपर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए स्लॉट का चयन करना होगा. स्लॉट बुकिंग के बारे में डिटेल्स उम्मीदवार को उनकी रजिस्ट्रेड ईमेल आईडी या फोन नंबर पर भेजी जाएगी.
यहां हम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स की हेल्प के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं
VITEEE एग्जाम कोर्स और पैटर्न
VITEEE 90 मिनट की परीक्षा होगी, जिसमें छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान के 25 प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.इसके अलावा तीन प्रश्न एप्टीट्यूड से और तीन प्रश्न अंग्रेजी से होंगे. इसलिए, परीक्षा में कुल 80 मल्टीपलच्वाइस के प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, एक मार्क दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है.
सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करें
कैंडिडेट्स को 11वीं और कक्षा 12वीं के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए. उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध पुराने VITEEE सैंपल पेपर्स को भी सॉल्व करें. यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही लेटेस्ट सैंपल पेपर अपलोड करने की उम्मीद है.
मॉक टेस्ट
VITEEE मॉक टेस्ट से कैंडिडेट्स को पेपर पैटर्न, पेपर पूरा करने में लगने वाले समय के बारे में पता चल पाएगा. इससे उन्हें एक्चुअल एग्जामिनेशन की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
VITEEE 2021 के लिए स्टडी मैटिरियल
उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित के लिए NCERT पाठ्य पुस्तकों की स्टडी करनी चाहिए. इन कीताबों को कॉन्सेप्ट और थियोरी को समझने के लिए पढ़ा जाना चाहिए. ज्यादा प्रैक्टिस के लिए और एप्लिकेशन-बेस्ड प्रश्नों के लिए प्रैक्टिस बुक्स से MCQs हल करने चाहिए.
इंग्लिश स्किल पर फोकस करें
पीसीएम बुक्स की स्टडी करने के अलावा, उम्मीदवारों को अपनी इंग्लिश राइटिंग स्किल और ग्रामर को सुधारना चाहिए क्योंकि पेपर में इससे जुड़ा एक सेक्शन होगा. इसलिए इस पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
AEEE 2021 'फेज 2' एग्जाम 11 से 14 जून तक किया जाएगा आयोजित, फेज 1 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI