VITEEE 2023: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लेने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
VITEEE 2023 Registration: इस परीक्षा के लिए छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
VITEEE 2023 Registration Date: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक और पात्र हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.
इस परीक्षा के जरिए संस्थान में बीटेक में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं क्लास में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान में कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना जरूरी है. जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं. VITEEE प्रत्येक वर्ष वीआईटी की ओर से चलाए जाने वाले बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. इस बार VITEEE 2023 का आयोजन 15 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल 2023 के मध्य किया जाएगा. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों को 1350 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जिन छात्रों को जन्म तिथि 1 जुलाई 2001 या उसके के बाद की हो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जो यूजर आईडी और पासवर्ड आपको भेजा गया है उसकी मदद से लॉग इन करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- स्टेप 6: इसके बाद छात्र डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- स्टेप 7: फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: अब फॉर्म सबमिट कर दें और उसका फाइनल प्रिंट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI