वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) ने सोमवार, 17 मई यानी आज से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) 2021 के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने वीआईटीईईई 2021 एगजाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे 21 मई, 2021 तक या उससे पहले अपने परीक्षा स्लॉट को vitee.vit.ac.in पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
बता दें कि स्लॉट दो मॉक टेस्ट और एक एक्चुअल एंट्रेंस एग्जाम के लिए अवेलेबल होंगे. स्लॉट बुकिंग के बाद, कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मेल/मोबाइल नंबर पर ईमेल या SMS के जरिए सूचित किया जाएगा.
VITEEE स्लॉट बुकिंग 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाएं
2- होमपेज पर "VITEEE ऑनलाइन टेस्ट बुकिंग सिस्टम" लिंक पर क्लिक करें
3- इसके बाद डिस्प्ले पर एक नया पेज दिखाई देगा
4-अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
5- अब उस स्लॉट का चयन करें जिसमें आप VITEEE 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं
6- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
स्लॉक बुक करने के बाद कैंडिडेट हॉल टिकट कर सकते हैं डाउनलोड
गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट 20 मई 2021 को टेंटिवली मॉक टेस्ट आयोजित करेगा, जिसकी पूरी डिटेल्स उम्मीदवारों को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएंगी. मॉक टेस्ट और एक्चुअल एंट्रेंस परीक्षा के लिए चार स्लॉट उपलब्ध होंगे. एक बार जब उम्मीदवार परीक्षा स्लॉट बुक कर लेते हैं, तो वे प्रवेश परीक्षा के लिए अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. VITEEE 2021 परीक्षा 28, 29 और 31 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि प्रवेश परीक्षा रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी.
इससे पहले, प्रवेश परीक्षा जून में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली थी. लेकिन देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंस्टीट्यूट ने एग्जाम को रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित करने का फैसला लिया है.
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे VITEEE 2021 प्रवेश परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए रेग्यूलर सेसंस्थान की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें
UKSSB Recruitment 2021 : एक्स-रे टेक्नीशियन के 70 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI