Colleges For Vocational Studies: वोकेशनल स्टडीज के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये कॉलेज, पढ़ाई पूरी होते ही होगी तगड़ी कमाई
वोकेशनल स्टडीज की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां दिए कॉलेजों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. प्राइवेट, गवर्नमेंट और पब्लिक प्राइवेट कॉलेजों में से आप अपने सहूलियत के मुताबिक चयन कर सकते हैं.
Best Vocational Colleges Of India: देश में बहुत से वोकेशनल एजुकेशन कॉलेज हैं. इनमें से कई सरकारी हैं, कई प्राइवेट और कई पब्लिक प्राइवेट. देश भर में अलग-अलग राज्यों में वोकेशनल कॉलेज हैं पर कुल 111 कॉलेजों में से सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं, इनकी संख्या है 17. लिस्ट में अगला नाम 14 कॉलेजों को साथ पंजाब का है. फिर यूपी (12 कॉलेज) और फिर दिल्ली एनसीआर (11 कॉलेज). यहां से आप अपनी सुविधा और रुचि के मुताबिक बहुत सारे कोर्स कर सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं
इन संस्थानों से बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. जैसे रिटेल, एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइन, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, ज्यूलरी डिजाइनिंग, फिशरीज साइंस, फाइनेंस, फूड प्रोडक्शन, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग आदि के कोर्स किए जा सकते हैं.
कैसे मिलता है एडमिशन
हर राज्य के हर संस्थान का कोर्स के मुताबिक कैंडिडेट चुनने का तरीका अलग होता है. कुछ जगहों पर कैंडिडेट के 10वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर उसे एडमिशन दिया जाता है तो कुछ जगहों पर प्रवेश परीक्षा होती है. कुछ कॉलेज सीयूईटी का स्कोर मान्य करते हैं तो कुछेक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा कराते हैं. आपको जहां एडमिशन लेना है, उस संस्थान के बारे में अलग से पता करना होगा.
ये हैं बेस्ट संस्थान
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एमाइटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
एसएनडीटी कॉलेज, मुंबई
जय हिंद कॉलेज, मुंबई
एएमयू, अलीगढ़
फीस और प्लेसमेंट
इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद फीस कोर्स के मुताबिक होती है. एक मोटी जानकारी देनी हो तो जैसे एमएमयू की बी.वॉक की पहले साल की फीस 12,500 रुपये है. यहां से एवरेज 5 लाख सैलरी तक की नौकरी पायी जा सकती है. कई बार तो प्लेसमेंट 12 से 14 लाख सालाना तक का भी हो जाता है. इसी तरह जेएमआई की पहले साल की फीस 44 हजार के आसपास और प्लेसमेंट 10 लाख एवरेज से लेकर अधिकतम 25 लाख सालाना तक पर हो सकता है.
बीएचयू की बी.वॉक की पहले साल की फीस 7 हजार के करीब है. एवरेज पैकेज 20 से 22 लाख तक जाता है. जय हिंद कॉलेज, मुंबई की फीस 32 हजार के करीब है और इग्नू की यूजी सर्टिफिकेट की फीस 4000 रुपये है. इसी तरह आप अपने संस्थान की फीस का ब्यौरा वेबसाइट से पा सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत से संस्थान हैं जहां से वोकेशनल स्टडीज की पढ़ाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: CAT 2024 के लिए 1 अगस्त से करें अप्लाई, जारी हो गया नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI