सीए बनना चाहते हैं? 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बन सकते हैं सीए
सीए बनना चाहते हैं तो 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स, यहां जाने स्टेप टू स्टेप प्रोसेस क्या है.
सीए यानी चार्टेड एकाउंटेंट एक प्रोफेशन है. जो बजट ऑडिटिंग, टैक्स को मैनेज करने के साथ साथ कंपनियों को व्यापार में सही रणनीति बनाने में मदद करता है. यह प्रोफेशन समाज में आदर के साथ-साथ हाई सैलरी और हाई अपॉर्चुनिटी भी लेकर आता है. सीए बनने के लिए आप 12वीं पास हो या फिर ग्रेजुएशन के बाद आप इस प्रोफेशन को अपना सकते हैं. ICAI यानी 'द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया' हर साल छात्रों के लिए ये परीक्षा आयोजित कराती है. आइए जानते हैं कैसे बन सकते हैं सीए स्टेप टू स्टेप यहां जानें.
चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स कैसे करें
चार्टर्ड अकाउंटेंट ऐसा कोर्स है जिसे आप अपने 12th के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं. 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो उसमें आपको लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा और यदि आप इसे अपने ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं, तो लगभग साढे़ 4 वर्ष का समय लगता है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है इस वजह से युवा वर्ग थोड़े विचलित हो सकते हैं लेकिन अगर आप ध्यान रखते हैं तो निश्चित रूप से ही इस परीक्षा को पास कर पाएंगे और कोर्स पूरा कर पाएंगे. 12वीं के बाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए परीक्षा तीन चरणों में होती है जो फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम देना पड़ेगा. वहीं आप ग्रेजुएशन के बाद इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम देना पड़ेगा.
जानें कोर्स डिटेल्स
फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत आपको चार पेपर देने होते हैं जिसमें हर पेपर 100 अंक का होता है और समय 3 घंटे का होता है. अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन कोर्स पूरा कर लेते हैं उसके बाद आप को इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. इंटरमीडिएट निकलने के लिए फाइनल एग्जाम देना होगा. इसके लिए आपको शुरुआत में 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है और फिर इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही आपको 6 महीने के अंदर फाइनल परीक्षा देना होता है जिसके लिए आपके पास कम से कम 5 सालों का समय होता है,
चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स करने के लिए जाने फीस
सबसे पहले जब आप फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, तब आपको लगभग ₹9800 की फीस देनी होती है. इसके बाद जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उस समय आपको लगभग ₹27,200 फीस देनी होती है. अंत में जब आप सीए फाइनल परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको कम से कम ₹32,200 की फीस देनी होती है.
जानें किस क्षेत्र में पा सकते हैं नौकरी
बैंकिंग क्षेत्र
वित्तीय संस्थानों
बीमा क्षेत्र
कंसलटेंसी क्षेत्र
चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म
निवेश बैंकिंग
सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों में
बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों में
जानें सैलरी डिटेल्स
चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत मेहनत के बाद लोग बन पाते है. अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं, तो आसानी के साथ ₹5,00000 से ₹8,00000 सालाना पैकेज प्राप्त कर सकते हैं. जैसे-जैसे आप का अनुभव प्राप्त करते हुए आप अपने दिशा में आगे बढ़ते हैं और लोगों को आपका काम पसंद आने लगता है, ऐसी स्थिति में आपकी 20,00000 से 30,00000 रुपए सालाना इनकम हो सकती है.
12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए इस संस्थान में निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन
7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली है वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI