UPPSC BEO Prelims Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट ने UPPSC BEO प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कैंडिडेट्स द्वारा दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है. इसके खरिज होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा का रास्ता साफ हो गया. यह परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों में तय तिथि और समय 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जायेगी. साथ ही सभी स्टूडेंट्स के मन से अब सभी प्रकार के संशय भी खत्म हो गए.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान यूपीपीएससी की ओर से अधिवक्ता श्रीश कुमार मिश्रा ने शीर्ष अदालत को बताया कि इस मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है, लेकिन फिर भी यहां रिट याचिका दायर की गई है. शीर्ष अदालत की पीठ ने यह सही पाया कि उच्च न्यायालय इस मामले में दायर याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है. इसे देख कर पीठ ने भी उम्मीदवारों की याचिका खारिज कर दी.
आपको बतादें कि यूपीपीएससी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन कल यानीं 16 अगस्त 2020 को प्रस्तावित है. इस प्रीलिम्स परीक्षा में पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा उत्तर प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारी के 309 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
UPPSC BEO Pre Exam के कैंडिडेट्स रखें इन बातों का ध्यान
- यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 दिन के00 बजे से शुरू होगी तथा दोपहर बाद 2.00 बजे ख़त्म होगी.
- परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. इसलिए कैंडिडेट्स को भीड़ से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचना चाहिए.
- इस बार कैंडिडेट्स को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक एंट्री की अनुमति है. परन्तु उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे समय के पूर्व परीक्षा कक्ष में पहुंचे.
- परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा. नहीं तो प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- कोरोना वायरस कोविड -19 को ध्यान में रखते हुये परीक्षार्थियों को अपने साथ सेनिटाइजर लेकर आना होगा.
- कैंडिडेट्स को पानी पीने लिए बोतल भी साथ लानी होगी.
- परीक्षार्थी अपन एडमिट कार्ड, एवं अन्य आवश्यक चीजों के साथ एक आईडी भी साथ में लायें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI