पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE)ने मंगलवार को स्कूल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने से संबंधित सभी औपचारिकताएं 15 जुलाई तक पूरी कर लें.
बिना परीक्षा के 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को किया जाएगा प्रमोट
परिषद ने 30 अप्रैल को कहा था कि कोरोना संक्रमण महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा नहीं देनी होगी और संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रों को अगली क्लास (12वीं कक्षा) में प्रमोट करेंगे.
बता दें कि काउंसिल ने 8 जून को अभिभावकों से सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने वार्ड के पहचान पत्र के साथ स्कूल परिसर में आने के लिए कहा था.
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी कर दी गई हैं रद्द
गौरतलब है कि राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं इस साल कोविड-19 की स्थिति के कारण आयोजित नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा था कि मूल्यांकन पद्धति एक सप्ताह के भीतर विशेषज्ञों द्वारा तय की जाएगी ताकि उम्मीदवारों का करियर दांव पर न लगें.
83 प्रतिशत लोगों ने परीक्षा आयोजित न कराने पर दिया था जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भेजने वाले 34,000 लोगों में से कम से कम 83 प्रतिशत लोगों ने कोरोना महामारी की स्थिति की वजह से एग्जाम कंडक्ट न कराने पर जोर दिया था. वहीं उन्होंने कहा कि एग्जाम आयोजित कराने की फिजिबिलिटी के विश्लेषण के लिए गठित किए गए एक्सपर्ट पैनल ने भी ऐसी ही सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें
Assam Board Exam 2021: असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 अगस्त तक होंगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI