पश्चिम बंगाल (WB) 12 वीं के परिणाम जारी किए जाने की तारीख और समय बोर्ड द्वारा घोषित कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) कल 22 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा. अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना परिणाम WB बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
अधिकारियों ने भी WB 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाने की डेट और टाइम को कंफर्म कर दिया है. बता दें कि हाल ही में WB 10वीं का रिजल्ट भी जारी किया गया था. 10वीं परिणाम तय समय पर और घोषित तिथि के अनुसार जारी किया गया था इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि उच्च माध्यमिक परिणाम भी समय पर जारी किया जाएगा.
WB 12वीं के 10 लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
पश्चिम बंगाल12 वीं के लगभग 10 लाख छात्र अपना रिजल्ट 2021 जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस साल सरकार ने महामारी की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी. जिसके बाद रिजल्ट ऑल्टरनेटिव इवैल्यूएशन मैथेड के जरिए तैयार किया गया है.
40:60 फॉर्मूले के तहत तैयार किया गया है 12वीं का परिणाम
WB 12 वीं के परिणाम की गणना करने के लिए बोर्ड ने 40:60 फॉर्मूले अपनाया है. इसमें 10वीं के बेस्ट ऑफ फोर के मार्क्स को 40 फीसदी वेटेज वहीं 60% वेटेज कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा + कक्षा 12 के प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट्स को दिए गए हैं.अपने परिणाम से असंतुष्ट होने वाले छात्र स्पेशल एग्जाम में भी शामिल हो सकते हैं. कितने छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, इसके आधार पर इन परीक्षाओं की डिटेल्स बाद में जारी की जाएगी. गौरतलब है कि ये ऑप्शन कक्षा 10 और 12 दोनों के छात्रों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें
JNVST 2021: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNVST 2021 की तारीख घोषित, जानें शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI