पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी. राज्य सरकार ने कहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा जुलाई और अगस्त में उनके संबंधित स्कूलों के लिए आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जारी पश्चिम बंगाल (WB) बोर्ड परीक्षा के टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह  में और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार परीक्षा का संचालन एग्जाम सेंटर्स पर ना होकर छात्रों के खुद के स्कूल में होगा.


केवल प्रमुख विषयों की होगी परीक्षा


केवल प्रमुख विषयों की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी और एग्जाम का समय भी तीन घंटे से घटाकर डेढ़ घंटा कर दिया गया है यानी प्रत्येक एग्जाम 90 मिनट की एक छोटी परीक्षा होगी. वहीं अन्य विषयों के लिए, स्कूल इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करेंगे.


बता दें कि इस साल WB बोर्ड परीक्षा में 8.5 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा दे रहे है वही 10वीं के 12 लाख छात्र परीक्षा देंगे.


कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होंगी बोर्ड परीक्षाएं


वहीं बोर्ड परीक्षा का तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार पश्चिम बंगाल में परीक्षा दिवस की घोषणा भी की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि 10वीं से पहले 12वीं की परीक्षा इसलिए हो रही है क्योंकि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाखिला लेना होता है.


कई राज्य बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर चुके हैं


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. यूपी बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा भी 10 वीं और 12वीं की परीक्षा पर इस सप्ताह अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है.


वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को 15 जुलाई से 26 अगस्त, 2021 के बीच आयोजित करने के लिए इच्छुक है. हालांकि, रविवार, 23 मई को राज्यों के साथ केंद्रीय मंत्री की बैठक के दौरान, बोर्ड द्वारा ये भी सुझाव दिया गया था कि जो छात्र पहले चरण में कोविड से जुड़े कारणों के चलते परीक्षा में शामिल होने से चूक जाते हैं  उन्हें फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज


JMI Placement: जामिया के MSc BFA स्टूडेंट्स के पहले बैच को मिला 100% प्लेसमेंट


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI